अनुस्थापन पाठ्यक्रम banner image

अनुस्थापन पाठ्यक्रम

एन.ई.पी- 2020 के अनुरूप अनुस्थापन पाठ्यक्रम

• सेवारत शिक्षक/शिक्षिकाओं के लिए अनुस्थापन पाठ्यक्रम
• शिक्षक-प्रशिक्षकों के लिए अनुस्थापन पाठ्यक्रम

अनुस्थापन प्रशिक्षण-कार्यक्रम का आयोजन देश के सभी भागों के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक तथा उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के सेवारत शिक्षकों/शिक्षिकाओं तथा शिक्षक-प्रशिक्षकों के लिए किया जाता है । इसकी अवधि लगभग तीन सप्ताह तक की होती है तथा इसमें विविध कार्यक्रम शामिल होते हैं, जैसे-व्याख्यान, व्याख्यान-प्रदर्शन, व्यावहारिक कक्षाएं और प्राकृतिक तथा सांस्कृतिक रुचि के स्थानों की शैक्षिक यात्राएं । इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले अध्यापकों का परिचय अपनी समृद्ध कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत की संरचना से कराया जाता है । यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों/शिक्षिकाओं को भारत की विविध रचनात्मक अभिव्यक्तियों को विचार देने हेतु इस दृष्टि से तैयार किया जाता है कि स्कूली बच्चे प्रकृति और कला में निहित सौंदर्य को उद्भासित कर सकें । जन समुदाय के सदस्यों के साथ, विशेषकर युवा पीढ़ी द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत तथा विविध प्रकार की भौगोलिक विशिष्टताओं व उन प्रजातीय, धार्मिक, भाषायी समूहों के बारे में समझा जाना जरूरी है, जिन्होंने हमारी संस्कृति की समृद्धि और सौंदर्यात्मक गुणवत्ता को बढ़ाने में योगदान किया है । यही जागरूकता संपूर्ण मानव जाति के लिए प्रेम की भावना सँजोती है तथा अच्छे नागरिक बनाने में मदद करती है ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के लक्ष्य:

  1. राष्ट्रीय एकता की भावना संजोने के क्रम में भारतीय संस्कृति के विकास को रेखांकित करते हुए मूलभूत सिद्धांतों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना ।
  2. ऐसी प्रविधियों के प्रतिपादन का अवसर प्रदान करना, जिनमें भारतीय संस्कृति व रचनात्मक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया को एक अभिन्न अंग के रूप में संघटित किया जा सके ।
  3. शिक्षा को शिक्षकों के लिए सर्वांग़ीण अनुभव बनाने के क्रम में विद्वानों व कलाकारों के साथ बातचीत/मेल-मिलाप का सुअवसर देना ।
  4. कक्षा की शिक्षण तकनीकों के सुधार के क्रम में रचनात्मक गतिविधियों में कौशल व प्रशिक्षण देना, और
  5. देश के सभी भागों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं को विभिन्न विषयों के शिक्षण के लिए एक साथ मिलजुल कर काम करने का अवसर प्रदान करना ।

अनुस्थापन पाठ्यक्रम के अंतर्गत निम्नलिखित छः मुख्य अवयव शामिल किए गए हैं:

  1. कला एवं संस्कृति का सैद्धांतिक अध्ययन
  2. कला एवं संस्कृति का व्यावहारिक प्रशिक्षण
    • पारंपरिक शिल्पकला के कौशल को सीखना
    • राष्ट्रीय भाषाओं के गीत सीखने का प्रशिक्षण
    • हावभाव और मूकाभिनय नाट्यकला द्वारा संप्रेषण कौशल की उन्नति
  3.  सांस्कृतिक शिक्षा और कक्षा संबंधी शिक्षण में मदद के लिए शैक्षिक सहायक सामग्री तैयार करना
  4.  संग्रहालयों, स्मारकों, कला दीर्घाओं तथा प्राकृतिक उद्यानों के शैक्षणिक भ्रमण
  5.  मूल्यांकन
  6. अन्य शैक्षिक गतिविधिया

  1. अनुस्थापन पाठ्यक्रम का संक्षिप्त विवरण (डाउनलोड )
  2. अनुस्थापन पाठ्यक्रम  के दिशानिर्देश (डाउनलोड )
  3. आवेदन पत्र (डाउनलोड )
  4. प्रशिक्षित शिक्षक का मूल्यांकन/ग्रेडिंग कार्ड (डाउनलोड )
  5. मूल्यांकन प्रपत्र- अर्धवार्षिक रिपोर्ट अनुस्थापन पाठ्यक्रम (डाउनलोड )



योजनाओं