दिनांक 18.09.2023 को सीसीआरटी मुख्यालय , नई दिल्ली के मुख्य सभागार में हिंदी पखवाड़ा के अन्तर्गत एक हिन्दी कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में आमंत्रित विशेषज्ञ प्रख्यात शिक्षाविद व लेखिका डॉ स्वर्ण अनिल ने ” राजभाषा नीति एवं हिंदी भाषा का विद्यालयी शिक्षा में महत्व ” विषय पर दो सत्रों में सारगर्भित व्याख्यान दिया । इस कार्यशाला में मुख्यालय के 42 अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ दिनांक 11-25 सितंबर 2023 तक मुख्यालय परिसर में ” शिक्षा में पुतली कला की भूमिका ” विषय पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग ले रहे देश के 10 विभिन्न राज्यों के नामित 72 सेवाकालीन शिक्षक भी शामिल हुए । प्रस्तुत है इस कार्यशाला की कुछ झलकियां :