सीसीआरटी, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जी की 135वीं जयंती के अवसर पर उनके लेख और भाषणों पर आधारित एक वैचारिक महानाट्य प्रस्तुति का आयोजन दिनांक 17 अप्रैल 2025 को डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, 15 जनपथ, नई दिल्ली में आयोजित किया जाना है ।