सीसीआरटी में दिनांक 16 सितम्बर, 2020 को हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत ‘भाषा परख’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि व निर्णायक थीं- साहित्यकार बिनीता मल्लिक । ‘भाषा परख’ प्रतियोगिता में सीसीआरटी के अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया । उपनिदेशक डॉ रवींद्रनाथ श्रीवास्तव के संयोजन में यह आयोजन किया गया।