सीसीआरटी में ‘हिंदी पखवाड़ा’ के दौरान 16 सितम्‍बर, 2020 ‘भाषा परख प्रतियोगिता’ banner image

सीसीआरटी में ‘हिंदी पखवाड़ा’ के दौरान 16 सितम्‍बर, 2020 ‘भाषा परख प्रतियोगिता’

सीसीआरटी में दिनांक 16 सितम्बर, 2020 को हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत ‘भाषा परख’ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि व निर्णायक थीं- साहित्यकार बिनीता मल्लिक । ‘भाषा परख’ प्रतियोगिता में सीसीआरटी के अधिकारियों ने उत्साह से भाग लिया । उपनिदेशक डॉ रवींद्रनाथ श्रीवास्तव के संयोजन में यह आयोजन किया गया।


Home