आज दिनांक 21 जून 2023 को सीसीआरटी मुख्यालय , नई दिल्ली में अप्रैल-जून 2023 तिमाही की हिंदी कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में संस्कृति मंत्रालय से आमंत्रित विशेषज्ञ उपनिदेशक (राजभाषा )श्री शिशिर शर्मा ने ” सरकारी कामकाज में बार-बार प्रयोग होने वाले शब्दों/वाक्यों/वाक्यांशों /अभिव्यक्तियों पर चर्चा ” विषय पर मुख्यालय के उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों और केंद्र के चारों क्षेत्रीय केंद्र से ऑनलाइन जुड़े कार्मिकों के साथ रोचक और बहुउपयोगी चर्चा की । प्रस्तुत है इस कार्यशाला की कुछ झलकियां :