सीसीआरटी में हिंदी पखवाड़ा का शुभारम्भ सीसीआरटी परिसर, द्वारका , दिल्ली में किया गया। 14 सितम्बर से 30 सितम्बर तक यह हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस अवसर पर सीसीआरटी की अध्यक्ष डॉक्टर हेमलता एस मोहन , श्री ऋषि कुमार वशिष्ठ, निदेशक और मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीशंकर बाजपेई ने अपने उद्गार व्यक्त किए । सीसीआरटी का अन्य स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद था। अध्यक्ष डॉक्टर हेमलता एस मोहन ने अपनी दो कविताओं का पाठ किया तथा हिंदी के बारे में अपने विचार प्रकट किए। उनका मानना था कि हिंदी को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है तथा हिंदी को संस्कृति का हिस्सा समझते हुए उसे अपने बर्ताव में लाना चाहिए। हिन्दी फिल्मों के नायक नायिकाएं यदि हिंदी में बात करना शुरू करें साक्षात्कार देना शुरू करें तो इससे हिंदी की गरिमा बढ़ेगी ही। उन्होंने हिंदी के समग्र विकास पर जोर दिया। श्री ऋषि कुमार वशिष्ठ , निदेशक , सीसीआरटी ने सचिव, संस्कृति मंत्रालय के हिंदी दिवस के संदेश का पाठ किया तथा इस बात पर बल दिया कि अगर कार्य हिंदी में किया जाए तो कोई दिक्कत नहीं है और हम अपनी भाषा में कुशलतापूर्वक आगे बढ़ते चले जाएंगे। मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी शंकर वाजपेई ने विश्व स्तर पर हिंदी की उपस्थिति पर बल दिया तथा यह बताया कि दुनिया के सारे महत्त्वपूर्ण देश अपनी भाषा में काम करके ही आगे बढ़े हैं । सीसीआरटी के 8 स्टाफ ने कविता – प्रतियोगिता में कविता- पाठ किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019- 20 का गृह मन्त्रालय का राजभाषा कीर्ति सम्मान ( तृतीय ) सीसीआरटी को प्राप्त हुआ है। इस आयोजन का संचालन उपनिदेशक डॉ रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ने किया। अपने संचालन में उन्होंने भाषा व संस्कृति के अंतर्संबंधों को बताया तथा हिन्दी की गरिमा के लिये सक्रियता का आह्वान किया। उम्होंने अपनी एक कविता का पाठ भी किया।