सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 29 सितम्बर, 2020 को अपराह्न 02.00 से 03.00 बजे तक ऑन लाइन एक दिवसीय हिंदी कम्प्यूटर कार्यशाला माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के तहत गई । सीसीआरटी आईटी प्रकोष्ठ द्वारा हिंदी कार्यशाला में बताया गया कि कम्प्यूटर पर हिंदी टंकण में नवाचार कैसे सम्भव है। श्री राजेश गुलेरिया, परामर्शक(सूचना तकनीकी) द्वारा, एमएस ऑफिस में हिंदी के उपयोग के बारे में बताया गया । इसके अतिरिक्त कुछ इनपुट टूल और राजभाषा की वेबसाइट के बारे में भी कुछ जानकारी वीडियो के माध्यम से दी गई। इस कार्यशाला में सीसीआरटी के 48 स्टाफ ने भाग लिया जिसमें क्षेत्रीय केन्द्र उदयपुर, हैदराबाद व गुवाहाटी के स्टाफ भी शामिल थे। आज की कम्प्यूटर कार्यशाला से सीसीआरटी के स्टाफ को हिंदी की नवीनतम स्थिति से जोड़ा गया। इस कार्यशाला में स्टाफ को हिंदी में कार्य करने की और भी प्रेरणा मिली।