सीसीआरटी में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर, 2020 को सीसीआरटी स्टाफ हेतु “राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। banner image

सीसीआरटी में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 25 सितम्बर, 2020 को सीसीआरटी स्टाफ हेतु “राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में सीसीआरटी के 10 स्टाफ ने राजभाषा, हिन्दी भाषा- साहित्य तथा संस्कृति से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर उत्तरपुस्तिका पर लिखे । उसी आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया। आज के निर्णायक थे – डॉ सुरेश ऋतुपर्ण, जिन्होंने ने । अपने सम्बोधन में कहा कि केवल राजभाषा तक नहीं, हमें भाषा व साहित्य तक जाना चाहिए। मारिशस में प्रवासियों ने ‘रामचरित मानस’ से अपनी संस्कृति व भाषा को बचा कर रखा है। अपनी भाषा कठिन समय में और भी अधिक संबल देती है।


Home