इस प्रतियोगिता में सीसीआरटी के 10 संविदा कर्मियों ने बोले गए शब्दों एवं वाक्यों को ध्यान से सुनकर उत्तर पत्र पर उन्हें लिखा । उसी आधार पर उनका मूल्यांकन किया गया । आज के निर्णायक के रूप में – डॉ राहुल कुमार, उपनिदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हिन्दी की उपयोगिता बढ़ती जा रही है । प्रतियोगियों को हिन्दी के नये नये शब्द सुनने को जानने को मिले, जिनसे उनकी भाषा का परिष्कार हुआ ।