सीसीआरटी में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 18 सितम्बर, 2020 को संविदा स्टाफ हेतु वाक् प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में सीसीआरटी के प्रतिभागी संविदा स्टाफ ने निर्धारित विषयों पर व्याख्यान दिया । उस अवसर अपने सम्बोधन में श्री सुरेश कारुणिक, उपनिदेशक ने कहा कि हिन्दी और भारतीय भाषाओं की सोच में समानताएँ हैं। विविधता व समानता: दोनों भारतीय भाषाओं की विशेषता है । क्षेत्राधिकारी, डॉ संदीप शर्मा ने कहा कि आज हिन्दी की उपयोगिता बढ़ती जा रही है । संयोजन उपनिदेशक डॉ. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव का था ।