सीसीआरटी के स्टाफ ने हिन्दी पखवाड़ा में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था, जो इस प्रकार थीं – ‘कविता- पाठ प्रतियोगिता’, ‘भाषा-परख प्रतियोगिता’, ‘वाक् प्रतियोगिता’, ‘निबंध प्रतियोगिता’, ‘अनुवाद प्रतियोगिता’, ‘श्रुतलेख प्रतियोगिता’, ‘राजभाषा प्रश्नोत्तरी’। इसमें विजयी 36 प्रतिभागियों को सीसीआरटी की अध्यक्ष डॉ हेमलता एस मोहन व निदेशक, श्री ऋषि कुमार वशिष्ठ ने पुरस्कार प्रदान किए । निदेशक श्री ऋषि कुमार वशिष्ट ने स्टाफ को हिन्दी कार्य की गति को और तेज़ करने तथा अध्यक्ष डॉ. हेमलता एस मोहन ने राजभाषा को कार्यालय- जीवन से साहित्य के संवेदन तक पहुचाने का आह्वान किया। संचालन एवं संयोजन राजभाषा प्रभारी एवं उपनिदेशक डॉ. रवींद्रनाथ श्रीवास्तव का रहा। हिन्दी पखवाड़ा में हिन्दी-संगोष्ठी ( हिन्दी की प्रगति कैसे हो ?) तथा “कम्प्यूटर और हिन्दी” कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिससे स्टाफ लाभान्वित हुआ व हिन्दी की वर्तमान स्थिति को जान पाया ।