प्रथम दिवस banner image

प्रथम दिवस

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली व संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं अमर चित्र कथा लि. के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘मन की बात’’ पर कार्यशाला 21 एवं 22 जुलाई, 2023 को प्रात: 10:00 से 12:00 बजे तक केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर- 05 द्वारका, नई दिल्ली एवं केन्द्रीय विद्यालय सेक्टर- 12 द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित की जा रही हैं ।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में श्री एस.सी. बर्मा, सलाहकार, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्री ऋषि वशिष्ठ , निदेशक, सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र, नई दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यशाला में प्रत्येेक विद्यालय में 200 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं । जिनमें मुख्यत: “कहानी कहने की कला” एवं “रंगाई कला” के माध्यम से ‘‘मन की बात’’ से संबंधित विशेष व्यक्तियों, विशेष स्थानों और विशेष उपलब्धियों जिनका जिक्र हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया है, उन विषयों पर कक्षाये आयोजित हो रही हैं |