कलाकारों  – शिल्पकारों का मेला banner image

कलाकारों – शिल्पकारों का मेला

“आजादी के अमृत काल की शुभ वेला: कलाकारों-शिल्पकारों का मेला”

माननीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, श्री अर्जुन राम मेघवाल शनिवार, 26 मार्च 2022 को शाम 4:30 बजे द्वारका में सीसीआरटी परिसर में मुख्य अतिथि के रूप में आज के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह सीसीआरटी संस्कृति हाट कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसका शीर्षक है ‘आजादी के अमृत काल की शुभ वेला: कलाकारों-शिल्पकारों का मेला।’ धरोहर – सीसीआरटी छात्रवृत्ति धारकों की सफलता की कहानियाँ। भुट्टे खान मंगनियार द्वारा राजस्थान के रेगिस्तान से एक लाइव राजस्थानी लोक संगीत प्रस्तुति भी प्रस्तुत की जाएगी।

 

 

सप्ताहांत की शाम मनोरंजन, व्यंजन, शिल्प और संस्कृति से भरपूर होनी चाहिए। सीसीआरटी संस्कृति हाट ‘आजादी के अमृत काल की शुभ वेला: कलाकारों-शिल्पकारों का मेला’ में जाकर शास्त्रीय भारतीय संगीत, नृत्य और लोक धुनों की ध्वनि का आनंद लें। राजस्थानी लोक के साथ राजस्थान की झिलमिलाती रेत में जाने के लिए तैयार हो जाएं। भुट्टे खान मंगनियार द्वारा संगीत प्रस्तुति। ओडिसी में नृत्य प्रदर्शन का आनंद लें, यह एक शास्त्रीय नृत्य शैली है जो कामुक और गीतात्मक दोनों है। प्रेम का नृत्य माना जाने वाला ओडिसी मानव और परमात्मा को छूता है। सीसीआरटी के वरिष्ठ विद्वान पूर्व छात्र राहुल वार्ष्णेय एंड ग्रुप का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन देखें