16 जून, 2023 को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 477वां अनुस्थापन पाठ्यक्रम banner image

16 जून, 2023 को नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 477वां अनुस्थापन पाठ्यक्रम

सीसीआरटी 07-27 जून,2023 तक सीसीआरटी मुख्यालय में  नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 477वां अनुस्थापन पाठ्यक्रम का आयोजन कर रहा है, जिसमें देश के विभिन्न भागों से सेवारत शिक्षक भाग ले रहे हैं ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नई शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर भारतीय कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं ।

आज 16 जून, 2023 को प्रसिद्ध विद्वान एवं इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र के न्यासी और एनएसडी, संस्कृति मंत्रालय के अध्यक्ष प्रो.भरतगुप्त ने भारत के सांस्कृतिक इतिहास पर बात की ।

इसके बाद स्वच्छ भारत अभियान के तहत ‘सतत जीवन : अपशिष्ट पदार्थों में अच्छा अभ्यास’ नामक एक सत्र अनुभवी पर्यावरणविद् सुश्री स्वाति सिंह साम्बयाल द्वारा ली गई । सभी प्रतिभागियों ने दोनों सत्रों की सराहना की ।