सीसीआरटी द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों/शिक्षिकाओं के लिए पुनश्चर्या पाठ्यक्रम उन्नत स्तर के कार्यक्रम हैं जिनमें शिक्षकों और सीसीआरटी का परस्पर समान योगदान रहता है । अनुस्थापन पाठ्यक्रमों/कार्यशालाओं के माध्यम से सीसीआरटी द्वारा प्रशिक्षित शिक्षक/शिक्षिका सीखी गई बातों का अपनी पेशेवर भूमिकाओं में लगातार अभ्यास करते रहने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं । पुनश्चर्या पाठ्यक्रम इस तरीके से तैयार किए जाते हैं कि कला व संस्कृति का उपयोग करते हुए शिक्षण कार्य प्रणाली विकसित करने में उनके ज्ञान और समझ को और बढ़ाया जा सके ।
पुनश्चर्या पाठ्यक्रमों के लिए शिक्षकों/शिक्षिकाओं का चयन उनके द्वारा पिछले पाठ्यक्रमों में भाग लेने के 3-4 वर्षों के भीतर व्यक्तिगत स्तर पर उनके योगदान/उपलब्धियों पर मूल्यांकन रिपोर्ट पर आधारित होता है ।