सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सीसीआरटी) एक अग्रणी संस्थान है, जो शिक्षा को संस्कृति के साथ जोड़ने के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। केन्द्र ने कॉलिज एवं स्कूल के छात्रों में संस्कृति के प्रचार एवं प्रसार की योजना अपने हाथों में ली है। केन्द्र छात्रों के बीच भारत की क्षेत्रीय संस्कृतियों की बहुलता के प्रति जागृति व समझ उत्पन्न कर शिक्षा प्रणाली में अन्तर्निहित करने हेतु विभिन्न माध्यमों का उपयोग करता है।
मानव संसाधन विकास पर गठित संसदीय स्थायी समिति ने वर्ष 1994 में सी.सी.आर.टी. के कार्य की पुनर्वीक्षा की थी और यह सिफारिश की थी कि सी.सी.आर.टी. की गतिविधियों को बुनियादी स्तर तक विस्तारित किया जाना चाहिए और इसके लिए देश के विभिन्न भागों में क्षेत्रीय केन्द्र खोले जाएं। तदनुसार योजना आयोग ने तीन क्षेत्रीय केन्द्र खोलने हेतु अनुमोदन प्रदान किया। उदयपुर तथा हैदराबाद में दो क्षेत्रीय केन्द्र तो पहले ही मानव संसाधन विकास पर पर गठित स्थाई वित्त समिति के अनुमोदन के पश्चात् कार्य करने लग गए थे। स्थाई वित्त समिति ने पूर्वोत्तर में भी एक क्षेत्रीय केन्द्र खोलने की सिफारिश कर दी जिस पर अमल करते हुए केन्द्र ने वर्ष 2008 में नाम मात्र के स्टॉफ के साथ गुवाहाटी में एक क्षेत्रीय केन्द्र खोला।