सीसीआरटी ने 23-27 मार्च को “आज़ादी के अमृत काल की शुभ वेला: कलाकारों-शिल्पकारों का मेला” नामक एक महोत्सव का आयोजन किया।
सीसीआरटी, संस्कृति हाट, 15 ए, सेक्टर 7, द्वारका, नई दिल्ली-110075 में सीसीआरटी की माननीय अध्यक्ष डॉ. हेमलता एस मोहन की अध्यक्षता में श्री अद्वैत गडनायक, महानिदेशक, राष्ट्रीय आधुनिक कला गैलरी (एनजीएमए) के द्वारा “शक्ति-द पावर” नामक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।