सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह, मध्य प्रदेश द्वारा विद्यालयी शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला banner image

सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह, मध्य प्रदेश द्वारा विद्यालयी शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला

सीसीआरटी,क्षेत्रीय केंद्र, दमोह, मध्य प्रदेश द्वारा विद्यालयी शिक्षा में हस्तकला कौशल का समावेश विषय पर 10 दिवसीय कार्यशाला जो कि १८ से २७ जुलाई २०२३ के अंतर्गत आयोजित की जा रही है ।
इस कार्यशाला में ९ विभिन्न राज्यों व संघशासित प्रदेश जैसे कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक आंध्र प्रदेश,पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश से ४४ शिक्षक प्रतिभागिता करने के लिए दमोह पहुंचे हैं ।
आज कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर आलोक सोनवलकर के द्वारा प्रतिभागियों को नई शिक्षा नीति का भारतीय भाषा कला और संस्कृति से स्कूल पाठ्यक्रम में समावेश विषय पर व्याख्यान दिया गया।



मुख पृष्ठ