“नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में पुतली कला की भूमिका” विषय पर सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र,नई दिल्ली द्वारा दिनांक ०३ से १७ जुलाई , २०२३ तक कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे भारत के ०९ विभिन्न
राज्यों से कुल ६४ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसके अतर्गत दिनांक १७ जुलाई , २०२३ को कार्यशाला पूर्ण होने के अवसर पर सिद्धि समारोह का सफल आयोजन किया गया | जिसमें निदेशक, श्री ऋषि वशिष्ठ जी द्वारा समापन उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई व विद्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया | सिद्धि समारोह में प्रतिभागियों द्वारा पुतलीकला पर पाठयोजना का निर्माण व प्रदर्शनी एवं पुतलीकला का मंचीय प्रदर्शन किया गया | निदेशक महोदय के करकमलों से सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला के समापन पर प्रमाण पत्र वितरित किया गया |