26 जनवरी, 2022, 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीसीआरटी परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया banner image

26 जनवरी, 2022, 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीसीआरटी परिसर में गणतंत्र दिवस मनाया गया

26 जनवरी, 2022, 73वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सीसीआरटी परिसर में माननीय अध्यक्ष, सीसीआरटी, डॉ. हेमलता एस. मोहन जी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और इसके तुरंत पश्चात राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीमित स्टाफ की उपस्थिति में “गणतंत्र दिवस” समारोह हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक रंगारंग परिवेश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री ऋषि वशिष्ठ, निदेशक, सीसीआरटी ने अपने स्वागत संबोधन में अध्यक्ष, सीसीआरटी सहित आमंत्रित स्टॉफ के सदस्यों का स्वागत किया तथा उन्होंने सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सीसीआरटी का एक उद्देश्य हमारे देश की जड़़ें मजबूत करना भी है तथा आगे आने वाली बच्चों की पीढ़ी, जो भारत का भविष्य भी है, उन को राष्ट्र के हित में राष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत का परिचय देना भी है। अन्त में उन्होंनें कहा कि हमें अपने देश के संविधान का एवं देश के गौरवमयी सांस्कृतिक इतिहास का हमेशा सम्मान करना चाहिए।


मुख पृष्ठ