सीसीआरटी में दिनांक 01.10.2021 को श्रीमति अजन्ता कुंजी, लेखा अधिकारी की विदाई अभिनन्दन समारोह banner image

सीसीआरटी में दिनांक 01.10.2021 को श्रीमति अजन्ता कुंजी, लेखा अधिकारी की विदाई अभिनन्दन समारोह

“सीसीआरटी में प्यारी अजन्ता कुंजी पुनः पधारो निर्भयता के साथ तुम्हारे मस्तक पर हो सदा अपनो का वह शुभचिंतक हाथ” सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र, सीसीआरटी में आज दिनांक 01.10.2021 को श्रीमति अजन्ता कुंजी, लेखा अधिकारी की 32 साल से भी अधिक की ईमानदारी, निष्ठावान व कर्तव्यपरायणता से परिपूर्ण सेवा के पश्चात विदाई अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया ! निदेशक महोदय श्री ऋषि कुमार वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा की सीसीआरटी परिवार अजन्ता कुंजी द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए हमेशा उनका आभारी रहेगा।


मुख पृष्ठ