सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र में आज 26 नवम्बर 2021 को ‘संविधान दिवस’ के शुभ अवसर पर “संवैधानिक मूल्यों और भारतीय संविधान के मौलिक सिद्धांत” विषय पर एक कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक सीसीआरटी, ऋषि कुमार वशिष्ठ के कुशल नेतृत्व में ‘संविधान की उद्देशिका’ की शपथ ग्रहण करते हुए; उनके संबोधन से हुई। जिस में सीसीआरटी परिवार के सभी सदस्यों तथा सभी क्षेत्रीय केन्द्रों से जुड़े शिक्षक प्रतिभागियों ने एक साथ ऑनलाईन माध्यम से जुड़ते हुए इस शपथ को भावानुसार दोहराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रोफेसर एवं कवि डॉ. प्रसन्नांशु जी रहें। जिन्होंने हमारे संविधान के बारे में रूचि पूर्ण जानकारी प्रदान करतें हुए अपने स्वरचित कवितापाठ के माध्यम से देश के प्रति हमारी कर्त्तव्यपरायणता का बोध कराते हुए कहा कि हमें अपने संविधान अपने देश की संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राहुल कुमार, उपनिदेशक, सीसीआरटी द्वारा प्रदान किया गया।