ग्रीष्मकालीन शिविर 2023
‘इन्द्रधनुष-अमृत काल’
23 मई से 02 जून, 2023 तक
सीसीआरटी 23 मई से 02 जून, 2023 तक सीसीआरटी मुख्यालय, नई दिल्ली और इसके तीनों क्षेत्रीय केन्द्रों हैदराबाद, उदयपुर और दमोह में 8-16 वर्ष के आयु के बच्चों के लिए ग्रीष्मकालीन शिविर 2023 ‘इन्द्रधनुष-अमृत काल’ का आयोजन कर रहा है । नई दिल्ली के शिविर में 174 बच्चें भाग ले रहे हैं । बच्चों को भारतीय पारम्परिक शिल्प जो कि मिट्टी के बर्तन बनाना, बुक बाइंडिंग, पेपर क्राफ्ट, बन्धनी, मोतियों पर काम करना, कठपुतली बनाना, मैक्रेम, पेपर मेशी और मधुबनी पेंटिंग के कौशल में प्रशिक्षित किया जाता है । सभी बच्चें भारतीय भाषाओं में गाना सीख रहे हैं ।
बच्चें अपने पसंद के किसी एक गतिविधियों में जैसे थिएटर की मूल बातें, हिन्दुस्तानी गायन संगीत, रेडियो एंकरिंग, कहानी कहने की कला, फोटोग्राफी में सौंदर्यशास्त्र, कथक नृत्य, समकालीन चित्रकला आदि सत्रों में भाग ले रहे हैं ।