सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने मूक एवं बधिर-अक्षम छात्रों के साथ कार्यरत शिक्षकों के लिए नाट्यशाला चेरिटी ट्रस्ट मुम्बई के सहयोग से ‘शिक्षा में नाट्य कला’ विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया । कार्यशाला का उद्देश्य इस प्रकार के बच्चों में नाट्कों के माध्य म से सीखने की रणनीति पैदा की जा सके । इस कार्यशाला में शिक्षकों से यह आग्रह किया गया कि वे बच्चों को इस प्रकार के नाट्कों में प्रतिभागी बनाकर उन्हें पाठयक्रम के क्षेत्रों, सामाजिक सरोकारों, जीवन के उद्देश्यों को समझाएं ।
कार्यशाला बच्चों के नीजि विकास, सामाजिक शिक्षा, संवेदना तथा श्रव्यं कौशल, भाषा कौशल, वाक सोचने, पढ़ने तथा लिखने में सहायता प्रदान कर सकती है ।
कार्यशाला में बच्चों के लिए रंगमंच पर व्याख्यान प्रदर्शन, रचनात्ममक नाट्यकलाएं, लयबद्ध क्रियाएं, नाट्य-खेल, स्व्रबद्ध वाक, मुद्राभिनय, कहानी-कसन कला, शैक्षिक नाट्य, वेषभूषा तथा सहायक सामग्री आदि शामिल किए जाते हैं । मुकाभिनय, नाट्य-खेल, चरित्र-चित्रण, मुखौटा निर्माण तथा रंगमंच आदि पर भी सत्र आयोजित किए जाते हैं ।