विस्तार सेवाएँ और सामुदायिक प्रतिक्रिया कार्यक्रम – बच्चों के लिए गतिविधि
सीसीआरटी के ‘विस्तार सेवाएं तथा समुदाय पुनर्निवेश कार्यक्रम’सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त और अनौपचारिक स्कूलों के विद्यार्थियों तक अपनी पहुंच अधिकाधिक बढ़ाने के लिए बनाए गए विशेष कार्यक्रम हैं।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की जाती हैं जो नगर के अनुसार विशिष्ट होते हैं:
- स्मारकों, संग्रहालयों, कला दीर्घाओं, शिल्प केंद्रों, प्राणी-उद्यानों आदि में शैक्षणिक भ्रमण ।
- कम कीमत के और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करके शिल्प-कला सिखाने के लिए कार्यशालाएं ।
- प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण विषय पर शिविर ।
- विशेषज्ञों द्वारा विविध कलारूपों पर व्याख्यान अथवा प्रदर्शन ।
- शिक्षा में पुतली कला पर कार्यशालाएं ।
- एक व्यावहारिक परिवेश में विशेषज्ञों द्वारा विविध शिल्प तथा कलारूपों से परिचित कराने के लिए बच्चों (10-15 वर्ष आयु वर्ग) के लिए दो सप्ताह के ग्रीष्मकालीन शिविर ।