राज्यों/केन्द्र  शासित प्रदेशो में नोडल अधिकारी banner image

राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशो में नोडल अधिकारी

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इस संख्या के लिए 12वीं पंच योजना की गतिविधियों को अंतिम रूप देते समय 11वीं पंच वर्षीय योजना को चालू रखने के लिए स्वीकृति प्रदान की। योजना के अनुसार सीसीआरटी अपनी गतिविधियों में विविधता ला सकती है और प्रत्येक राज्य/केन्द्र राज्य क्षेत्र में राज्य शिक्षा विभाग से तालमेल करने के लिए संयुक्त निदेशक/उप-निदेशक स्तर के अधिकारी नियुक्त कर सकती है। ये अधिकारी सीसीआरटी की गतिविधियों में सहायता करेंगे। यह भी स्वीकृति प्रदान की गई कि नियुक्त अधिकारियों को इस अतिरिक्त जिम्मेदारी के लिए सीसीआरटी द्वारा सम्मान राशि भी दी जाए।

नोडल अधिकारी निम्नलिखित कार्यों में सहायता और समन्वय करेंगे:-

  • सीसीआरटी द्वारा हाथ में लिये गए कार्यक्रम जैसे प्रशिक्षण, प्रलेखन, संस्कृति पर शैक्षिक सामग्री का उत्पादन तथा छात्रवृत्ति आदि।
  • शिक्षकों तथा छात्रों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहर से परिचित कराने तथा उसके संरक्षण में युवाओं की भूमिका के संबंध में प्राविधियां तैयार करने में उनसे चर्चा करना ।
  • ऐसी विविध गतिविधियों की चर्चाओं में जिन्हें स्कूली शिक्षा में शामिल किया जा सकता है और जो छात्रों के नैतिक, सौदर्यपरक तथा संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए लाभदायक हैं उन पर विशेष बल दिया जाता है।
  • स्कूलों में सांस्कृतिक शिक्षा की पुनर्वीक्षा करना।
  • राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों को अपेक्षित प्रशासनिक सहायता प्रदान करना।
  • शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति (सभी स्तरों की)
  • प्रशिक्षण कार्यक्रमों सहित, सी.सी.आर.टी. की गतिविधियों को आयोजित करने के लिए अपेक्षित ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराना।
  • सांस्कृतिक प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति योजना के कार्यान्वयन हेतु पर्याप्त प्रचार-प्रसार।
  • प्रशासकों/प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण
  • विभिन्न क्षेत्रें में संलग्न विशेषज्ञों विभिन्न विशेषज्ञों की सूची बनाना।
  • आगामी कार्यक्रमों के लिए सिफारिश/सुझाव भी प्रस्तुत करना।
  • प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अपने आस-पास की स्कूलों में आयोजित की गई सी.सी.आर.टी. गतिविधियों पर की गई अनुवर्ती कार्यवाही का मूल्यांकन करना।

स्कूलों में भारतीय कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सी.सी.आर.टी.), संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार, नई दिल्ली के साथ समन्वय करने हेतु संबंधित राज्यों द्वारा निम्नलिखित अधिकारियों को नोडल अधिकारियों के रुप में पदनामित किया गया है ।

नोडल अधिकारी सहायता और सहयोग का विस्तार करेंगे:
क्रमांकराज्‍य/केन्द्र शासित प्रदेशनाम, पदनाम और पता
1असमडॉ. निरदा देवी
निदेशक
राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद(एससीईआरटी)
असम सरकार
मोबाइल: 9435012728
लैंडलाइन नंबर। : 0361-2382507
ईमेल: dr.scertassam@rediffmail.com
2 चंडीगढ़श्रीमति प्रभजोत कौर
उप निदेशक (निदेशक स्कूल शिक्षा)
चंडीगढ़
राज्य शिक्षा परिषद
अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीईआरटी)
सेक्टर 32 सी, यूटी चंडीगढ़ - 160031
मोबाइल: 08146825533
ई-मेल: dd4utchd@gmail.com
3दिल्ली डॉ. अनीता वत्स
उप निदेशक (शिक्षा विद्यालय)
एनसीटी दिल्ली सरकार
शिक्षा निदेशालय
पुराना सचिवालय, दिल्ली - 110054
मोबाइल: 011-23890283
ई-मेल: schoolbranchhq@gmail.com
4दादरा और नगर हवेली और दमन और दीउश्री परितोष वी. शुक्ला
शिक्षा के सहायक निदेशक (अकादमिक)
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,
दादरा और नगर हवेली (यूटी)
प्रशासन सचिवालय, दूसरी मंजिल, वाया वापी (पश्चिम रेलवे),
सिलवासा - 396230, दादरा और नगर हवेली,
फ़ोन नंबर: 0260-2642098
मोबाइल: 9824231272
ईमेल: rmsadnh@gmail.com, paritosh927@rediffmail.com
5गोवाडॉ. शंभु एस. घडी
निदेशक,एससीईआरटी
शिक्षा निदेशालय,गोवा सरकार
मोबाइल नंबर : 9822071915
ईमेल: shambhugadi14@gmail.com
6हरियाणाश्री महाबीर प्रसाद
एच.सी.एस, निदेशक,
राज्य शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी),
हरियाणा, पंचायत भवन के सामने,
सोहना रोड, गुरुग्राम - 122001,
फोन नंबर : 0124-4066243,2320628
ईमेल: scertharyana122001@gmail.com, dirscerthr@gmail.com,
ccrtharyana@gmail.com
7हिमाचल प्रदेशश्री कुलदीप
उच्च शिक्षा के संयुक्त निदेशक (निरीक्षण)
शिमला-1, हिमाचल प्रदेश
मोबाइल नंबर : 7018727517
ईमेल: dh-sml-hp@gov.in
8जम्मू और कश्मीरसुबह मेहता (जेकेएएस)
संयुक्त निदेशक - जेएसके
स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू,
मुथु कैंप,
जम्मू- 181205
मोबाइल नंबर : 01902598400
मोबाइल नंबर : 9419145837
ईमेल: jdjsk.edu@gmail.com , Subahmehta.2004@jk.gov.in
9कर्नाटकश्री एम. शिवमदप्पा
संयुक्त निदेशक
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण विभाग (DSERT),
नंबर 4, 100 फीट रिंग रोड
बनशंकरी तृतीय चरण,
बैंगलोर - 560085, कर्नाटक
कार्यालय : 080-26980121
मोबाइल नंबर : 9480695457
ई-मेल: jd.dsert@gmail.com
10केरलश्री सतीश कुमार के
अनुसंधान अधिकारी (कला शिक्षा और संगीत)
राज्य परिषद शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीईआरटी),
विद्याभवन, पूजापुरा,
तिरुवनंतपुरम,
केरल - 695012,
फोन नंबर : (0471) 2340323(0)
मोबाइल नंबर : 9746385048
ईमेल: satheesh1974@gmail.com
11मध्य प्रदेशश्री एच.एन.नेमा
उप निदेशक, लोक शिक्षण
गौतम नगर
भोपाल, मध्य प्रदेश
मोबाइल : 07558583650
ईमेल: dpividhya@gmail.com
12बिहारडॉ. रश्मि प्रभा
संयुक्त निदेशक प्रभारी (डायट)
स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, महेंद्रू
पटना - 800006, बिहार
मोबाइल: 09835043230
ईमेल: rashmiprabha100@gmail.com
13राजस्थानडॉ. अरुण कुमार
जिला  शिक्षा अधिकारी
कार्यालय निदेशक
माध्यमिक शिक्षा ,
बीकानेर , राजस्थान
Mobile: 9828460156
Email: aroonk2011@gmail.com
14त्रिपुरामोहम्मद सलीम
माध्यमिक शिक्षा के ओएसडी
त्रिपुरा,
मोबाइल: 9856610056, 8787753916
ईमेल: mdselim9856610056@gmail.com