राजभाषा हिन्दी का प्रचार- प्रसार banner image

राजभाषा हिन्दी का प्रचार- प्रसार

” राजभाषा हिन्दी का प्रचार- प्रसार”
दिनांक 10.11.2022 को डॉ आर रमेश आर्य , निदेशक ( राजभाषा ) , संस्कृति मंत्रालय द्वारा क्षेत्रीय केंद्र , सीसीआरटी , हैदराबाद का राजभाषायी निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण में मुख्यालय के प्रतिनिधि के तौर पर सी सी आर टी के हिंदी अधिकारी श्री मनीष कुमार भी शामिल हुए । इसके बाद दिनांक 11.11.2022 को केंद्र के सम्मेलन कक्ष में एक दिवसीय राजभाषा कार्यशाला आयोजित की गई । इस कार्यशाला में क्षेत्रीय केंद्र के अलावा हैदराबाद स्थित संस्कृति मंत्रालय के अन्य कार्यालयों यथा – एएसआई , सालारजंग संग्रहालय आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हुए । इस कार्यशाला में सर्वप्रथम डॉ आर्य ने भारत संघ की संस्कृतियां और भाषाएँ , संघ की राजभाषा नीति तथा वार्षिक लक्ष्य से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की । कार्यशाला के दूसरे भाग में उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को हिंदी कार्य से संबंधित तिमाही रिपोर्ट भरने का व्यावहारिक अभ्यास कराया और इस विषय में प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी किया । कार्यक्रम के आखिरी चरण में क्षेत्रीय केंद्र की फील्ड अफसर पी सौंदर्या कौशिक ने हिंदी ,तेलुगू और अंग्रेजी की मिश्रित भाषा में सीसीआरटी की महत्वाकांक्षी परियोजना ” डिजिटल डिस्ट्रिक्ट रिपोजिट्री (डि डि आर) ” के बारे में एक रोचक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला और उपस्थित सभा को इसमें भागीदारी के लिए प्रेरित किया । कुल मिलाकर यह कार्यक्रम काफ़ी ज्ञानवर्धक रहा और निश्चय ही यह राजभाषा के कार्य में प्रगति में सहायक सिद्ध होगा । अंत में केंद्र के प्रभारी और परामर्शक श्री वाई चंद्रशेखर द्वारा डॉ आर्य के प्रति उनके बहुमूल्य मार्गदर्शन के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापन के साथ यह कार्यशाला संपन्न हुई।


मुख पृष्ठ