डॉ. विनोद नारायण इंदुरकर माननीय अध्यक्ष सीसीआरटी और निदेशक सीसीआरटी, श्री ऋषि वशिष्ठ को 21 दिसंबर 2022 को जय घोष 107.8 एफएम टीम ने लखनऊ स्टूडियो में अंपने लोकप्रिय कार्यक्रम शैक्षिक और सांस्कृतिक टॉक शो “विमर्श” के लिए आमंत्रित किया था । सीसीआरटी का कला, संस्कृति, शिक्षा, डीडीआर में योगदान और पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के साथ हुए समझौता ज्ञापन पर विस्तृत चर्चा।