माननीय केंद्रीय मंत्री, पर्यटन और डोनर ने 10-12-2021 को सीसीआरटी के क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद का दौरा किया banner image

माननीय केंद्रीय मंत्री, पर्यटन और डोनर ने 10-12-2021 को सीसीआरटी के क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद का दौरा किया

श्री वाई. चन्द्रशेखर, सलाहकार सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, हैदराबाद ने अन्य कर्मचारियों के साथ 10 दिसंबर, 2021 को हैदराबाद में माननीय श्री जी. किशन रेड्डी केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन और डोनर मंत्री से मुलाकात की और उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव के स्मरणोत्सव सहित सीसीआरटी के विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों की जानकारी दी।