सीसीआरटी 30-31 मई, 2023 को सीसीआरटी मुख्यालय, नई दिल्ली में सीसीआरटी के स्थापना दिवस के अवसर पर दो दिवसीय डीडीआर कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इस कार्यशाला में आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों के कुल 45 सीसीआरटी प्रशिक्षित शिक्षक भाग ले रहे हैं।