सीसीआरटी और संवर्धन ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए banner image

सीसीआरटी और संवर्धन ट्रस्ट के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए

18 जनवरी, 2023 को सीसीआरटी, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली और एक प्रमुख गैर-लाभकारी शैक्षिक और सांस्कृतिक ट्रस्ट संवर्धन ट्रस्ट के बीच सीसीआरटी में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए । इस ज्ञापन में कहा गया कि दोनों संस्था एक दूसरे के अनुसंधान और शैक्षणिक कार्यक्रमों को मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग से काम करेंगे जिससे कि विद्यार्थियों और शिक्षा संकायों में अनुसंधान, नवाचार और रचनात्मकता का पोषण हो और वे इससे लाभान्वित हो  सकें । एमओयू पर श्री ऋषि वशिष्ठ, निदेशक, सीसीआरटी और प्रोफेसर (डॉ.) यूथिका मिश्रा, अध्यक्ष, संवर्धन ट्रस्ट ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री दिबाकर दास, उपनिदेशक, सीसीआरटी, डॉ. शशि भूषण सिंह, प्रबंध न्यासी, संवर्धन ट्रस्ट और डॉ. निरंजन महतो, सदस्य, कार्यकारी समिति, संवर्धन ट्रस्ट भी उपस्थित थे।


मुख पृष्ठ